25 जोड़ो का रीति रिवाजों के साथ हुआ विवाह सम्पन्न


मुज़फ्फरनगर/चरथावल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को चरथावल ब्लॉक  25 जोड़ो की शादी श्रंगार वाटिका में सम्पन्न हुई   जिसमें 19 हिन्दू और 6 मुस्लिम जोड़ों की  शादी सम्पन्न हुई वधु को योजना के तहत 35 हजार रुपये का चेक व 15 हजार से अधिक का सामान विदाई के समय दिया  गया गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद, निराश्रित/निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या व महिलाओं के विवाह हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शुरू की गयी है  जिसके अंतर्गत चरथावल में श्रंगार वाटिका कम्पाउंड में 25 जोड़ो का विवाह उनके रीति रिवाजों के तहत सम्पन्न कराया गया जिसमें 19 हिन्दू और 6 मुस्लिम जोड़ों की शादी सम्पन्न हुई वधु को योजना के तहत 35 हजार रुपये का चेक व 15 हजार से अधिक का सामान विदाई के समय दिया  गया कार्यवाहक बीडीओ राजेन्द्र कुमार व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रवि पुण्डीर,बिरालसी प्रधान मोहन,ग्राम प्रधान कंवरपाल, सचिव प्रवीण,अनंगपाल,कुलवंत,सुरेंद्र, गौरव बालियान, नीरज शर्मा,मोहित,कुलदीप,आशु रानी,अशरफ अंसारी,ग्राम पंचायत अधिकारी मोहसीन,खुर्शीद,एडीओ पंचायत सतीश कुमार आदि समस्त सचिवों ने  वर व वधु को शादी प्रमाण पत्र,चेक,पायल आदि वितरित किए कार्यवाहक बीडीओ राजेन्द्र कुमार ने बताया कि रीति रिवाजों के तहत विकासखण्ड से 25 जोड़ो का विवाह कराया गया है हर बार की तरह इस बार भी है इस मौके पर राजेन्द्र कुमार,ग्राम प्रधान मोहन सिंह,रवि पुण्डीर,संदीप कुमार,नीरज शर्मा,अनंगपाल चौधरी,विक्रांत चौधरी,मोहसीन,खुर्शीद,कुलदीप,मोहित,मुनेश,पंकज राणा,शमीम,पवन,मुरसलीन राणा आदि मौजूद रहे