दिये जलाकर सेक्युलर फ्रंट ने दिया आपसी भाईचारे का संदेश

दिये जलाकर,दिया साम्प्रदायिक सौहार्द का सन्देश


मुजफ्फरनगर।सेक्युलर फ्रंट द्वारा आयोजित दिपावली के शुभ अवसर पर देश की एकता अखंडता शांति व सर्वधर्म सद्भाव को समर्पित दीपों के त्योहार को गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी प्रेम के दीयों के शीर्षक से मनाया गया।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक गौहर सिद्दीकी ने कहा कि विभिन्न त्यौहार एक अवसर होता है कि हम आपसी गिले शिकवे दूर करने काभाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार सुखदर्शन बेदी व नगरपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा सेक्युलर फ्रंट अपनी ओर से हर त्योहारों पर समाज के प्रबुद्ध लोगो के साथ प्रेम के सन्देश को आम करता है।पूर्व विधायक डॉ सुरेश सिंघल व बार संघ अध्यक्ष नसीर काज़मी ने कहा कि ऐसे प्रयास समाज मे होते रहने चाहिये।प्रमोद त्यागी ,राजेशवर त्यागी व पूर्व बार संघ अध्यक्ष ने कहा कि फ्रंट व गौहर सिद्दीकी द्वारा सर्वसमाज को जो जोड़ने का प्रयास लगातार बना इस तरह के सार्थक प्रयास बने रहे यह सब के जिम्मेदारी हैअतुल सिंह सिटी मजिस्ट्रेट, आसिफ़ राही, संजय अग्रवाल व देव राज पवार ने कहा यह अच्छा प्रयास  त्योहारों की खुशियों को दुगना करता है।सीओ हरीश भदौरिया,पंडित राजपाल शर्मा  व बाबू रौनक़ ज़ैदी ने ऐसे कार्यक्रम की आवश्यकता पर बल दिया।मौलाना नज़र मोहम्मद,सूफी अब्दुल सामी,हाजी शाहिद, मौलाना ताहिर क़ासमी ने कहा कि खुशियां बॉटने से बढ़ती है।रेवती सिंघल,संजय मित्तल,कृष्ण गोपाल मित्तल व  मोहन तायल ने कहा सर्व समाज की एक जुटता है तो विकास की राह खुलती है।कार्यक्रम के अंत मे डॉ नजमुल हसन ने शपथ दिलाई की एक दूसरे की आस्था व संविधान का सम्मान करे शांति बनाए रखे।अशोक अग्रवाल व रेवती सिंघल ने सब ही का स्वागत व धन्यवाद किया।