सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप

सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप मुज़फ्फरनगर यातायात प्रभारी ने बताया सड़क पर वाहन चलाते समय यदि थोड़ी सावधानी बरती जाए तो हादसों मे कमी लाई जा सकती है, इसी उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली व भैंसा बुग्गी पर रिफ्लेक्टर लगाने का विशेष अभियान चलाया।


सर्दी के मौसम में घने कोहरे की वजह से सामने से आते और जाते वाहन दिखाई न देने के कारण उनके टकराने की घटनाओं में इजाफा हो जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली, भैंसा बुग्गी पर रिफ्लेक्टर लगाने का काम किया, ताकि रिफ्लेक्टर की चमक से सामने दूसरा वाहन होने का अनुमान लग जाए और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी जा रही है तथा नियमों को पालन करने की अपील की जा रही है।


यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जिसमें आप सब भी अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर पुलिस का सहयोग करे